Search This Blog

Saturday, 31 August 2024

शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय करेंगे और उसके बाद बच्चे के बारे में सोचेंगे।

 जब मेरी शादी हुई, तो हर दिन और रात मेरे पति के साथ प्यार और रोमांस से भरे हुए थे। हम दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिताना चाहते थे, और मैं उनके पास रहकर खुद को खो देती थी। लेकिन जैसे ही कुछ हफ्ते बीते, हम पर परिवार और समाज का दबाव बढ़ने लगा - "अब जल्दी से बच्चा दे दो, दूधो नहाओ, पूतो फलो।"  

💑

ऐसा लगने लगा कि लोग हमारी शादी केवल एक बच्चे की जरूरत के लिए चाहते थे। लेकिन मेरे पति और मैं पढ़े-लिखे थे और हमें पता था कि बच्चे की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है। हमने पहले ही तय कर लिया था कि पहले दो साल अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय करेंगे और उसके बाद बच्चे के बारे में सोचेंगे।  

📚


हम दोनों बहुत रोमांटिक थे और हमारे मूड बनते देर नहीं लगती थी। कई बार बिना प्रोटेक्शन के हमने संबंध बनाए। सुबह होते ही चिंता सताने लगती कि अब क्या होगा। गर्भनिरोधक गोलियां लेने का सहारा लिया, लेकिन हम दोनों जानते थे कि यह स्थायी समाधान नहीं है। डॉक्टर ने हमें प्रतिदिन लेने वाली एक दवा दी और कहा कि जब बच्चा करने का प्लान हो, तो 23 दिन पहले इसे बंद कर दें।  

💊

हमने पूरे दो साल इस दवा का सेवन किया और अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय किया। लेकिन जब दो साल बाद बच्चा पैदा करने की स्थिति आई, तो हम दोनों ने बहुत कोशिश की, पर मैं गर्भधारण नहीं कर पाई। डॉक्टर ने बताया कि मेरी नली सुख चुकी है और गर्भधारण नहीं हो पा रहा है। एक साल इलाज के बाद मेरी रिपोर्ट सही आई, लेकिन फिर भी बच्चा नहीं हो पाया। इस बार मेरे पति की जांच हुई और पता चला कि अत्याधिक संबंध बनाने से वीर्य की क्वालिटी खराब हो गई है। उनके इलाज में भी एक साल लग गया।  

🩺😔


कुल मिलाकर, जब हमारी उम्र बच्चा पैदा करने की थी, तो हमने अपने पढ़े-लिखे होने के कारण फैसला लिया, लेकिन अब जब जरूरत है, तो हर कोशिश के बाद भी मैं मां नहीं बन पा रही हूं। आज मुझे समझ में आता है कि चंद किताबें पढ़ लेने से वह ज्ञान नहीं मिलता जो अनुभव से मिलता है। बड़े-बुजुर्गों की बात मानकर अगर मैंने पहले ही बच्चा किया होता, तो आज मुझे यह दिन नहीं देखना पड़ता।  

📖👵


हर चीज अपने समय से होना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। जीवन में सही समय पर सही निर्णय लेना जरूरी है, ताकि आगे चलकर पछताना न पड़े। यह कहानी हमें सिखाती है कि जीवन में सही समय पर सही कदम उठाना कितना महत्वपूर्ण होता है। 🌸  

No comments:

 हो सकता है मैं कभी प्रेम ना जता पाऊं तुमसे.. लेकिन कभी पीली साड़ी में तुम्हे देखकर थम जाए मेरी नज़र... तो समझ जाना तुम... जब तुम रसोई में अके...