Search This Blog

Sunday, 22 September 2024

शादी का आधार संभोग होता है ये अच्छा तो सब अच्छा

 शादी का आधार संभोग होता है ये अच्छा तो सब अच्छा 

पर मॉर्डन जमाने में एक जरूरत और है वो है स्टेबल नौकरी पैसा और अच्छी लाइफस्टाइल 

जब मैं छोटी थी, तो मेरे ख्वाब बड़े थे। मुझे हमेशा लगता था कि मेरी शादी किसी अमीर और वेल-सेटल लड़के से होगी, जिसके पास बड़ी गाड़ी, शानदार घर, और बेहतरीन लाइफस्टाइल हो। मेरे पापा, मोहनलाल, हमेशा कहते थे कि पैसे में ही जिंदगी का सारा सुख नहीं होता, लेकिन मेरे लिए पैसा ही सब कुछ था। मुझे यकीन था कि अगर पैसा हो, तो सारी खुशियां अपने आप मिल जाती हैं।


फिर एक दिन, पापा ने मेरी शादी अर्जुन से तय कर दी। अर्जुन साधारण इंसान था, न उसके पास बड़ी गाड़ी थी, न ही महंगा घर। जब पापा ने यह रिश्ता तय किया, तो मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे लगा कि मेरी पूरी जिंदगी के सपने बर्बाद हो गए हैं, और मैं कभी खुश नहीं रह पाऊंगी। 


शादी के बाद जब मैंने अर्जुन के साथ जीवन शुरू किया, तो उसका साधारण जीवन मुझे बहुत अखरता था। हर दिन मैं यह सोचती थी कि मेरी जिंदगी कैसी हो सकती थी, अगर मेरी शादी किसी अमीर व्यक्ति से हुई होती। अर्जुन बहुत ही साधारण था, लेकिन उसने कभी मुझे किसी चीज़ की कमी महसूस नहीं होने दी। उसने हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखा और मुझे सम्मान दिया। फिर भी, मैं उसकी इन अच्छाइयों पर ध्यान नहीं दे रही थी, क्योंकि मेरा ध्यान बस उन चीज़ों पर था जो मेरे पास नहीं थीं।


कुछ महीने बीतने के बाद, मैंने अर्जुन की सादगी और ईमानदारी की गहराई को समझना शुरू किया। उसने बिना किसी भव्यता के, मेरे प्रति जो प्यार और सम्मान दिखाया, वह मेरी जिंदगी में असली खुशी लेकर आया। धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि जो चीजें मैंने अर्जुन के बारे में पहले नजरअंदाज की थीं, वे ही मेरी सच्ची खुशी की कुंजी थीं। 

आज, मैं अपने जीवन को देखती हूँ और महसूस करती हूँ कि मेरे पास वह सब कुछ है जिसकी मुझे ज़रूरत है। अर्जुन ने मेरे दिल को प्यार और सम्मान से भर दिया, और अब मुझे समझ में आता है कि असली दौलत पैसों में नहीं, बल्कि सच्चे प्यार और समझ में है। 

जब मैंने यह बात अपने पापा को बताई, तो वह मुस्कुराए और बोले, "बेटी, एक साधारण व्यक्ति दिल से प्यार और सम्मान करता है, और यही जीवन का असली सुख है।" अब मैं समझ चुकी हूँ कि असली दौलत प्यार और सम्मान में है, और मैं खुद को दुनिया की सबसे खुशकिस्मत लड़की मानती हूँ।

No comments:

 हो सकता है मैं कभी प्रेम ना जता पाऊं तुमसे.. लेकिन कभी पीली साड़ी में तुम्हे देखकर थम जाए मेरी नज़र... तो समझ जाना तुम... जब तुम रसोई में अके...