Search This Blog

Thursday, 26 March 2020

देश के हित में सरकारी निर्देशों का पालन

सभी ग्रामीणों से मेरी व्यक्तिगत राय।
देश के एवं गांव के हित में मेरा छोटा सा
सुझाव।
        विषय: कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु।
पिछले 2 दिन से देख रहा हूं।कि गांव वाले जनता कर्फ्यू का पालन नहीं कर रहे हैं।और कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे हैं।कुछ गांव वालों को तो कर्फ्यू का मतलब भी नहीं पता कुछ हंसी मजाक में उड़ा रहे हैं तो कुछ मनोरंजन कर रहे हैं। जैसे पुलिस गाव में आती है सभी भाग जाते हैं अपने-अपने घरों में और वापस फिर से जमा हो जाते हैं।और रोड पर बेफिजूल घूमने लगते हैं।गांव में 60% लोग अपने-अपने घरों में है लेकिन 40% लोग रोड पर घूम रहे हैं।

मेरी व्यक्तिगत राय।
1) गांव के सरपंच की निगरानी में पांच से छह स्वयंसेवक को तैनात करने

2) दूसरे पड़ोस के गांव/शहर से बेफिजूल बिना काम के व्यक्ति को गांव में घुसने पर प्रतिबंध लगाने हेतु।

3)किसी भी परिवार का कोई भी  सदस्य हैं जनता कर्फ्यू के वीडियो में नहीं आने पर उसके परिवार को ₹50 का भुगतान प्रतिदिन दिया जाएगा।

4) जन सेवा के लिए गांव से चंदा जमा करने हेतु।

4) गांव के दोनों छोर पर चेक पोस्ट बनाने हेतु।

5) पूरे गांव में मास्क पहनना अनिवार्य कार् दीया जाये
 
*जहां पूरा भारत बंद है.
 और हम एक हमारे छोटे से गांव को बंद नहीं करा सकते क्या?

*देश के हित में सरकारी निर्देशों का पालन करे।
                                                         सुनिल राठोड

No comments:

 हो सकता है मैं कभी प्रेम ना जता पाऊं तुमसे.. लेकिन कभी पीली साड़ी में तुम्हे देखकर थम जाए मेरी नज़र... तो समझ जाना तुम... जब तुम रसोई में अके...