Search This Blog

Tuesday, 24 September 2024

सुहागरात की वो घटना मेरे जीवन की एक यादगार और मजेदार घटना है

 सुहागरात की वो घटना मेरे जीवन की एक यादगार और मजेदार घटना है, जिसे याद कर आज भी हंसी आ जाती है। उस रात मैं और मेरी पत्नी रिया एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे थे, जब अचानक हमारे पलंग पर एक अनचाहा मेहमान आ गया—एक मकड़ी। 🕷


रिया मकड़ी देखकर जोर से चीख उठी, और उसकी चीख ने मुझे हैरान कर दिया। मुझे लगा कि शायद मुझसे कोई गलती हो गई है, लेकिन जब रिया ने मकड़ी की ओर इशारा किया, तब जाकर मुझे असली वजह समझ में आई। मैं हंसते हुए मकड़ी को भगाने में जुट गया। उस वक्त मकड़ी जैसे हमारे प्यारे पल को बर्बाद करने की पूरी कोशिश कर रही थी। आखिरकार, मैंने उस मकड़ी से निजात पा ली और हमारी प्यारी रात फिर से सामान्य हो गई। 


हम दोनों काफी देर बाद सोए और अगली सुबह जब मैं उठकर बाहर आया, तो सामने भाभीजी खड़ी थीं। उन्होंने मुस्कुराते हुए पूछा, "रात को कोई हॉरर फिल्म देख रहे थे?" मैं थोड़ा असहज हो गया, लेकिन फिर हंसते हुए सच्चाई बता दी कि कमरे में एक मकड़ी आ गई थी, जिसकी वजह से रिया चिल्ला उठी थी। भाभीजी ने भी हंसते हुए कहा, "अरे, मकड़ियां तो इन दिनों हर जगह हैं, ध्यान रखना कहीं काट न लें।"

उसके बाद मैंने सोचा, अगर भाभीजी ने रात की आवाजें सुनीं, तो शायद मेरे छोटे भाई-बहन ने भी सुनी होंगी, लेकिन उन्होंने इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा। हालांकि, मुझे अंदर ही अंदर यह एहसास हुआ कि उन दोनों के मन में भी कुछ न कुछ जरूर आया होगा। 

उस घटना के बाद हमने यह सुनिश्चित किया कि कमरे में कोई और अनचाहा मेहमान न हो। हम दोनों ने मिलकर पूरा कमरा छान मारा और फिर जाकर अगली रात चैन से सो पाए।

No comments:

 हो सकता है मैं कभी प्रेम ना जता पाऊं तुमसे.. लेकिन कभी पीली साड़ी में तुम्हे देखकर थम जाए मेरी नज़र... तो समझ जाना तुम... जब तुम रसोई में अके...