प्रैक्टिस करते हुए मुझे 11 साल हो गए हैं लेकिन जो बात मैं आप लोगो के सामने रखने जा रही हूं मुझे पूरा भरोसा है की बहुत लोगो को ये बात रास नहीं आएगी
उसके लिए मैं पहले से क्षमा मांगती हूं
संभोग मनुष्य के जीवन के लिए बहुत ज्यादा जरूरी चीज है स्त्री हो या पुरुष प्रकृति ने हम इस ढंग से बनाया है की महिला का सुडोल शरीर पुरुष को आकर्षित करता है और पुरुष का गठीला शरीर महिला को
और यही अकरशन दोनो के प्रेम में बंधे रखता है जितना अच्छा संभोग होता हैं उतनी ही अच्छी एक युगल की जिंदगी चलती है
लेकिन आज के परिवेश में लोगो का घर इसी संभोग की वजह से टूट रहा है,
आज मेरे पास प्रतिदिन 5 6 महिला आती हैं जिनका उसके पति के साथ संभोग करने का मन नहीं करता
पति के साथ रहना है उसके पैसे खर्च कराने है लेकिन जब बात संभोग की आती है तो मन नहीं करता उनके साथ कुछ भी करने का
इसके पीछे जब मैने शोध किया और अपने सीनियर डॉक्टर से बात की तो एक बात सामने निकला के आई की आज कल वेब सीरीज में खुले आम ऐसे सीन दिखाए जाते हैं यूट्यूब पर भी ऐसी सामग्री उपलब्ध है जो आजकल लोगो को संभोग करने के लिए प्रेरित करती है
नतीजन 19 20 साल की लड़की और लड़के आपस में संभोग करते हैं आसानी से होटल मिल जाते हैं फोन है इंटरनेट है
और यही सिलसिला एक लड़की या लड़के कई लोगो के साथ करते हैं
जब हम किसी के साथ संभोग करते हैं तो शारीरिक मिलन के साथ इमोशनल मिलन भी होता है और ये दोनो को एक दूसरे के प्रति वफादार बनाती है ऊपर से कुछ सामाजिक बंधन
लेकिन जब यही 19 20 साल की लड़की किसी के साथ संबंध स्थापित करती है तो वह अपनी इस क्षमता का धीरे धीरे दोहन करती है
जैसे शादी के तुरंत बाद खूब एक दूसरे से आलिंगन करने का मन होता है लेकिन समय के साथ साथ ये चीज कम हो जाती है
वहीं चीज ये लडकिया आज 19 20 साल में कम करती है
जब 25 से 30 की उम्र में शादी होती है लेकिन पति के साथ संबंध बनाने में उन्हें फील नही आता
क्योंकि जो काम शादी के बाद सिर्फ पति के साथ करना था मॉर्डन बनने के चक्कर में उन्होंने कई लोगो के साथ कर लिया
जिसकी वजह से घर में कलह होते हैं और पति पत्नी का प्रेम धीरे धीरे खत्म हो जाता है और सिर्फ एक सामजिक दबवा में रह कर दोनो जिमीदारिया निभाते हैं
अब लोग बोलने की सिर्फ लड़की को दोष क्यों देना
क्योंकि मैं एक महिला हूं और मेरे पास ज्यादातर लड़कियां आती है
और इसका विज्ञानिक कारण भी है प्रकृति ने हमे ऐसा बनाया है की हम किसी एक पार्टनर के साथ वफादार रहे हैं जो आजकल के लड़कियों में बिलकुल नहीं है
टाइम पास और चंद पैसे के चक्कर में पूरी जिंदगी बरबाद करना सही नहीं है
हमारे पूर्वज ने हजारों साल पहले ये बात कही थी की स्त्री के एक पुरुष के साथ ही भोग करना चहिए उस
बात को अमेरिकी कॉलेज मान रहे हैं
तो आज कल की लड़कियों से मैं ये बोलूंगी की जिंदगी तुम्हारी है किसी एक पार्टनर के साथ रहो
अन्यथा पूरी जिंदगी इसका भोग तुम्हे ही भुगतना पड़ेगा
No comments:
Post a Comment