Search This Blog
Wednesday, 23 March 2022
शिव महिमा का चमत्कार। हाँ 100% सच!
Tuesday, 18 January 2022
पुरुष के दर्द से ओतप्रोत एक मार्मिक कृति ___________________________________
Saturday, 18 December 2021
दुख:द कहानी पति-पत्नी की.
Tuesday, 23 November 2021
मुझे भी दर्द होता है
Monday, 3 May 2021
Thursday, 11 March 2021
गोर बंजारार कविता
बंजारा एक महान समाज छ,,,
तम समाजेर गौरव छो,,,,
गोर बंजारा भारतेर अभिमान छ,,,,
गोर बंजारार तांडो सबेती महान छ,,,
भारतेर सारी राज्यम गोर बंजारा छ,,
संत सेवा भायार भक्त सारी जगेम छ,,
गौर समाजेर धर्म गुरु रामराव बापू छ,,
अखिल भारतीय चैतन्य साधक परिवारेर हम गौर छा,,
गोर बंजारा भारतेर अभिमान छ,,,2,
देश विदेशेम संत सेवा भायार नाम छ,,
सेवाभाया सबेती महान छ,,,,2
बंजारा फाउंडेशने सारू, एक कविता लिखो छू,
गोर बंजारान तमार कामें पर अभिमान छ,,,
जय सेवालाल
लेखक
सुनील राठौड़
Sunday, 7 March 2021
MLM की बहुत बड़ी सच्चाई
नमस्कार मित्रों आपका स्वागत है आपके अपने हिन्दी अपडेट ग्रुप में 🇮🇳🌹🤝
साथियों आज मैं आपको MLM की बहुत बड़ी सच्चाई से अवगत कराना चाहता हूं। *इस मार्केट के बड़े लीडर से सावधान हो जाएं।* क्योंकि वो हर जगह आप से पहले आपके ऊपर बैठ कर आप पर राज करेंगे और केवल राज ही करेंगे। क्योंकि आपकी ज्वाइनिंग जब तक नहीं होती तब तक उनके पास टाइम ही टाइम होता है, और जब एक बार आपकी ज्वाइनिंग हो जाए फिर उनका तेवर देखिए वो बोलेंगे अब फोन पे नहीं मीटिंग में आओ और साथ में भीड़ भी लाओ। और उस भीड़ में उनका टारगेट आपको सिखाने से ज्यादा आपको कुछ नहीं आता ये साबित करना रहता है ताकि अगले सिस्टम में भी वो टाप में बने रहें। मैं पुछता हुं आपने कभी देखा है कि वो अपने डाट्स कैसे किलेयर करते हैं क्या वो मां के पेट से ही सीख कर आते हैं। मैं कहता हूं कि केवल अपने डाइरेक्ट को टेक्निकल सपोर्ट समय से करते रहें तो क्या वो भी अपने डाइरेक्ट को सपोर्ट नहीं कर पायेंगे? *असली भीड़ तो ऐसे आयेगी सिस्टम में!और साथ में भीड़ भी कामयाब होगी।* लेकिन इन बड़े लीडरों को कामयाब भीड़ को नहीं खुद को बनाना होता है। और मैं उनकी मनसा को गलत नहीं ठहरा रहा (हर इन्सान को अपने हित में पहले सोचने का अधिकार है, परन्तु साथ में उनका दायित्व होता है कि उनके साथ लाये गये भीड़ का भी हित हो) मैं केवल उनकी मनसा में पुरी इमानदारी लाना चाहता हूं। इसके लिए साथियों हमें जरुरत है इन बड़े लीडरों को दर्पण दिखाने का। ये आपको मीटिंग में बुलाकर केवल अपना बड़ा पेआउट दिखाकर आपको प्रलोभन में डालेंगे ताकि आप भी बड़ा इन्वेस्ट कर सकें। अरे भाई इन बड़े लीडरों ने प्लान को गलत तरीके से प्रोमोट किया है। इनके मुताबिक आपको यहां इनकम बड़ा इन्वेस्ट करने से नहीं आपके नीचे बड़ा इन्वेस्टमेंट करवाने से होगा जो कि ये आपको स्पष्ट रूप से नहीं बोलते। जबकि इन्डाइरेक्ट रुप से इसका यही मतलब होता है।अब जो इस इंडस्ट्री में पहले से हैं वो तो किसी तरह अपना इनकम यहां भी कर ही लेते हैं, *परन्तु हमारे वो साथी जो इस कोरोना काल में पहली बार आये हैं वो इस इंतजार में रहते हैं कि मैंने तो इन्वेस्ट कर दिया है मेरी इनकम हो जाएगी, (सावधान आपको इनकम तभी आएगा जब आप अपने नीचे भी इन्वेस्ट कराओगे ऐसा मैं नहीं बोल रहा हूं इन बड़े लीडरों की मीटिंग और प्रोमोशन बोल रही है इन्डाइरेक्ट रुप से) साथियों ऐसी स्थिति में अगर ५% लोगों की इनकम हो भी जाती है तो समझो उनकी किश्मत भगवान ने फुरशत में लिखी है। बाकी बचे ९५%लोग फ्रशटेड हो जाते हैं। *और उनके दिमाग में इन्हीं बड़े लीडरों के द्वारा ये बिठा दिया जाता है कि हमारी इन्ट्री इस सिस्टम में देरी से हूई। ताकि वो आपके भोलेपन का दोबारा से फायदा किसी दूसरे सिस्टम में ले जाकर उठा सकें,* और आप भी दोबारा से उनके जाल में फंसते हो वहां भी वही टाप लीडर धन बडोरते हैं और आप इस बार भी उसी पोजीशन पर रहते हैं या उससे कुछ बेहतर। और फिर तीसरा सिस्टम, फिर चौथा, फिर पांचवां-----इत्यादि।इसी तरह आप सब दिन उनके पीछे भागते रहते हो और वो कमाल करते रहते हैं। पहले इसका कारण भी था कि पहले लेबलीटि वाली कंपनी भी आती थी और उन्हें लेबलिटी बढ़ने के कारण जाना भी पड़ता था इसमें भी अप्रत्यक्ष रूप से इन बड़े लीडरों का भी हाथ होता था। परन्तु अब क्या हुआ अब तो डीसेंट्रलाइज्ड सिस्टम आ चुका है ये कहां भागी जा रही है। फिर ये बड़े लीडर दुसरे सिस्टम को क्यों प्रोमोट कर रहे हैं। *सावधान आखिर कब तक इनके पीछे भागते रहोगे।याद रखना कामयाबी भागने से नहीं सिस्टम में डटे रहने से मिलती है।* *ये बड़े लीडर प्लान को प्रोमोट ही गलत तरीके से करते हैं और आपसे हेवी इन्वेस्टमेंट करवाकर खुद हेवी अमांउन्ट बटोरते हैं और जब इनकी इनकम की रफ्तार टुटती है तब आपके सामने किसी दूसरे सिस्टम को पड़ोष देते हैं, और आप इनके पीछे भागते रहते हो और भागते ही रह जाते हो। इसमें कहीं ना कहीं आप खुद भी दोषी हो, आपको तकलीफ अपनी इनकम कम या नहीं होने से ज्यादा दुसरे की इनकम ज्यादा हो जाने से होती है। बस आपके इसी सोच का तो फायदा उठाते हैं ये।* मेरी ज्वाइनिंग N-Mart.में हुई थी लेकिन वहां मेरी ज्वाइनिंग लगाने के बाद अपलाइन ने फोन उठाना बंद कर दिया *only whatsapp chatting का reply आने लगा।* फिर मैंने उनके भी अपलाइन का नंबर उपर किया उन्होंने भी कहा zoom मीटिंग में आओ मैं ठहरा हिन्दी आदमी इधर चाइना प्रोडक्ट वाईकाट जोर पर था मैंने पहले कहा पहले कोई हिन्दुस्तानी एप के जरिए मीटिंग करवाइए, परन्तु मेरे अकेले की कौन सुनता है। फिर भी मैंने इन्तजार किया कि शायद कोई सुने, परन्तु किसी ने नहीं सुनी थक हार कर मैंने भी zoom एप इन्स्टाल किया लेकिन *🐅LIONS SHARE🐅* की मीटिंग अटेंड करने के लिए क्योंकि आदत तो पहले वाली ही थी कंपनी बदलने की। और मैं अपने अपलाइन का नाम नहीं लेना चाहुंगा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण किसी के भी दिल को ठेस पहुंचे। यहां भी मेरे अपलाइन ने ज्वाइनिंग से पहले पुरे दिन में १० बार फोन करके हाल समाचार लिया करते थे। और कोन्सेप्ट के बारे में पुछने पर मीटिंग में बुलाते थे,वो भी टीम के साथ। मेरे लिए तो नया था प्लान, आप देखते हैं कि मीटिंग में इस प्लान को (इन्डाइरेक्ट रुप से)इन्वेस्टमेंट टाइप का समझाया जाता है। परन्तु साथियों सिम्पल सा लाजिक है--जरा आप सोचों *आपके जानने वाले अगर आप से वो अपने उपर इन्वेस्ट करने को बोले या फिर इसे ऐसे समझते हैं कि वो आपसे कर्ज के रूप में धन की मदद मांगते हैं तो आप क्या करते हैं। सोचिए अपने दिल से पुछिए जवाब मिल जाएगा। मैं बताता हूं -- सबसे पहले तो आप उस व्यक्ति के व्यवसाय को देखते हैं। उसके व्यवसाय से होने वाले उसके फायदे और नुक्सान के बारे में पता करते हैं। और उनके ऊपर पहले की लेबलिटी के बारे में पता करते हैं और भी तमाम प्रकार के रिसर्च करने के बाद ही डिसाइड कर पाते हैं कि इन्वेस्ट करना है या नहीं और करना भी है तो कितना।अब जरा सोचिए ये एक सिस्टम है यहां आपको इन्वेस्ट करना चाहिए या वर्क करके अर्न करने चाहिए।प्लान को अच्छे से समझें और वर्क करें और इनकम करें।* दुसरे के पेआउट को देख कर उनके प्रलोभन में ना आएं और अपने सेविंग को बढ़ाएं ना कि घटाएं। मीटिंग में दिखाई देने वाले पेआउट के पीछे बहुत सारी कहानी होती हैं।इनके झांसे में ना आएं और ना ही इनके पीछे किसी दूसरे कोन्सेप्ट में जाएं। अगर ये बड़े लीडर आपको दुसरे सिस्टम में ले जाने की कोशिश करें तो इन से एक ही सवाल पुछें कि आपकी तो अर्निंग अच्छी हुई है तो आप क्यों भाग रहे हैं। मैं आपके बोलने पर इस सिस्टम में आया हुं, यहीं पर रह कर मेरी टेक्निकल और मोटिवेशनल स्पोर्ट् करें। मैं भी आगे बढुंगा/बढुंगी। *और हां सबसे पहले तो अपनी सोंच बदलें कि मैंने इस सिस्टम में आने में देरी कर दी। कोई देरी नहीं हुई,आप अपने अपलाइन की आज का पेआउट का स्क्रीन साट ले कर सेव करो और वर्क करो और फिर देखना १०/२०/३०/४० दिन में आपका भी पेआउट उनके जितना ही होगा। उसके बाद फिर से उनके पेआउट को देखना फिर से अपना नया टारगेट बनाना, और देखना फिर से आप उसे एचीव करोगे।इसी तरह आगे बढ़ते रहें। लेकिन आप क्या करते हो जब तक आप अपना टारगेट अचीव करते हो तब तक आपके अपलाइन का पेआऊट आपसे ज्यादा होता है बस यही देख कर आप विचलित होने लगते हो कि मैं पिछे रह गया आपके इसी सोंच का फायदा ये टाप लीडर्स उठाते हैं।अब आपको अपनी सोंच को बदलना है और इमानदारी से वर्क करना है।एकदम आसान काम है अपने नीचे तीन लोगों को लाएं और उन्हें भी तीन लोगों को लाने लायक बनाएं। यहीं से इनकम करके अगले स्लोट में अपग्रेड करें। इसमें टेक्निकल सपोर्ट अपने अपलाइन से लेते रहें,और अपने नीचे भी करते रहें।* और मैं अंत में इस सिस्टम के क्रियेटर को ये कहना चाहूंगा कि इसमें और क्या बेहतर हो सकता है उसके लिए प्रयास करते रहें। मुझे लगता है कुछ ज्यादा ही लिख दिया हूं।
अतः अंत में मैं ये कहना चाहूंगा कि ये टिप्पणी करने के पीछे मेरा किसी भी व्यक्ति विशेष के मन को ठेस पहुंचाने का नहीं है। अगर किन्ही व्यक्ति को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।
आपका अपना प्यार ..सुनिल राठोड। 🌹
तथा पुरा पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत🇮🇳🤝धन्यवाद
हो सकता है मैं कभी प्रेम ना जता पाऊं तुमसे.. लेकिन कभी पीली साड़ी में तुम्हे देखकर थम जाए मेरी नज़र... तो समझ जाना तुम... जब तुम रसोई में अके...
-
सभी ग्रामीणों से मेरी व्यक्तिगत राय। देश के एवं गांव के हित में मेरा छोटा सा सुझाव। विषय: कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने ...
-
प्यार में सेक्स करना जरूरी है??? ये एक ऐसा विषय है, जिस पर सभी लोगों की अलग अलग राय है। कुछ लोग सही मानते हैं तो कुछ लोग गलत। आज इस विषय पर...