Search This Blog

Thursday, 19 March 2020

जनता कर्फ्यू के मायने समझे covid-19.(22.03.20)sunday

*24 घण्टे के जनता कर्फ्यू ये होगा..?*

एक स्थान पर कोरोना वायरस का जीवनकाल 12 से 14 घंटे है और जनता कर्फ्यू सुबह 7 से रात 9 बजे यानी 14 घंटे के लिए होगा, रात में यू भी कोई बाहर नही निकलेगा लिहाज़ा करीब 24 घंटे तक कोई इंसानी शरीर इसके संपर्क में नही आएगा तो कोरोना वाइरस का फ्लो ब्रेक हो सकेगा। सार्वजनिक क्षेत्रों के स्थान जहां कोरोना फैल सकता था, उन स्थानों पर कोई नही होगा, जिससे कोरोना की श्रृंखला टूट जाएगी।
24 घंटे के बाद हमें जो मिलेगा वह एक सुरक्षित देश होगा। तो इस जनता कर्फ्यू के पीछे का आइडिया शानदार है। यह एक मॉकड्रिल के समान होगा, यदि आने वाले समय में अधिक समय तक जनता कर्फ्यू की आवश्यकता भी होगी तो भी हम सभी इसके लिए तैयार रहेंगे!! अभी हमारे देश मे कोरोना के सस्पेक्ट्स की संख्या कम भी हुई तब भी इसे फैलने से रोकना और इस प्रक्रिया में अपने आप पर कर्फ्यू लगाना बेहद जरूरी है। चाइना से 21 जनवरी से शुरू हुए इस वायरस के देश विदेश फैलने के ग्राफ पर नजर डाले तो समझ आएगा कि आज जो इटली कोरोना के चपेट में आने वाला दूसरा बड़ा देश है, जो 21 जनवरी के पहले कोरोना के बढ़ते ग्राफ में सबसे नीचे था, खास बात इटली कोरोना की सूची में भारत से भी निचले पायदान पर था। इटली के लोगों ने इसे हल्के ढंग से लिया और स्थिति विकराल बनती चली गई। समय रहते इटली में जनता कर्फ़्यू जैसा ब्रेक डाउन हो जाता तो वो दुनिया का दूसरा बड़ा प्रभावित देश नही बनता। चाइना और इटली में मुसीबत बढ़ने के बाद ब्रेक डाउन किया गया जिससे हालात काबू में लाये जा रहे है। ये स्थिति भारत मे न बने इसलिए 24 घण्टे के इस जनता कर्फ्यू को पूरा सहयोग देना हमारा कर्तव्य बनता है। जनता कर्फ्यू के मायने समझने

जय हिंद। वन्देमातरम्।। 🙏

No comments:

 हो सकता है मैं कभी प्रेम ना जता पाऊं तुमसे.. लेकिन कभी पीली साड़ी में तुम्हे देखकर थम जाए मेरी नज़र... तो समझ जाना तुम... जब तुम रसोई में अके...