Search This Blog

Wednesday, 29 July 2020

Coming soon logo








मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती

दोस्तों आज मैंने मध्य प्रदेश जेल प्रहरी भर्ती का विज्ञापन देखा।जिसमें पदों की संख्या 338 दर्शाई गई है।कोविड-19 की महामारी को लेकर देश में पहले ही भूचाल आ रखा है।जिसमें काफी लोग घर से बेघर हो गये। काफी लोग बेरोजगार हो गये है। ऐसे हालात में लोगों के साथ में भर्ती के नाम पर खिलवाड़ करना यह बहुत गलत बात।सरकार 338 लोगों की भर्ती के लिए लगभग 500000 लोगों  से फॉर्म भरवाऐग।और उन बेरोजगारों से काफी मोटी रकम वसूल कर के। और उन्हीं के जमा किए हुए पैसे मै से  सरकार उनको लगभग 10 साल की सैलरी भी दे देगी। इसका आकलन आप भी कर सकते हो जैसे---->भती संख्या 338
फार्म भरने वालों की संख्या लगभग 500000,
पर कैंडिडेट।एवरेज।₹250/
500000*250=125000000/-
पर कैंडिडेट एग्जाम चार्ज।लगभग 50 रुपए।
जमा125000000- खर्चा,25000000।
बचत,₹100000000,

मेरा सरकार से निवेदन है की आप भर्ती करें ।लेकिन भर्ती संख्या में।बढ़ोतरी करें।या फिर जेल प्रहरी के अलावा अन्य विभाग की भर्ती भी सामील करें।ताकि कम समय में ज्यादा लोगों को रोजगार देने का प्रयास हो।
और मेरिट का क्राइटेरिया भी निर्धारित हो।
जैसे कि-->70% लाने वाले कैंडिडेट।(5 वर्ष या 3 वर्ष)के लिए।
भविष्य में होने वाली भर्ती के लिए।वेटिंग लिस्ट में हो (या रिजर्व हो)ऐसा करने से वास्तव में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के साथ में सही न्याय होगा।और समय के साथ पैसों की बचत भी होगी। ,,,प्रस्ताव अच्छा लगे तो आगे शेयर जरूर करे। ,,     

भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलामजी की पुण्य-तिथि के अवसर पर उनके यशस्वी कृतित्व, उनकी स्मृति को शत शत वंदन

एक महान वैज्ञानिक और मानवतावादी जन-नायक के रूप में उन्होंने राष्ट्र के समक्ष उत्कृष्टता के अनुकरणीय मानदंड स्थापित किए।

जय हिंद जय भारत!

 हो सकता है मैं कभी प्रेम ना जता पाऊं तुमसे.. लेकिन कभी पीली साड़ी में तुम्हे देखकर थम जाए मेरी नज़र... तो समझ जाना तुम... जब तुम रसोई में अके...